आज पशुपति नाथ मंदिर मंदसौर में गायरी समाज की बहनों की मीटिंग हुई जिसमे गायरी महासभा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शिवा लोहारिया ने संबोधित किया और सामाजिक कार्यक्रमों में बहनों को भागीदारिता निभाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में आज वेलारा देवरी से आनंदी गायरी, रवीना धनगर, जया धनगर, काचरिया चंद्रावत से मुस्कान धनगर, मंदसौर से सीमा पाटोला और किरण पाटोला इंदौर से कृष्णा शामिल हुई।
सभी बहनों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर विचार विमर्श किया तथा आगामी 21जून योग दिवस, स्पोर्ट्स, समाज के अन्य कार्यक्रमों में बहनें संगठित हो तथा अपनी भूमिका निभाने के लिए बहनों का आह्वान किया और अगली मीटिंग की रूपरेखा तय की। आनन्दी गायरी ने सभी बहनो को धन्यवाद दिया।
मंदसौर से कैलाश पाटोला जी और झुझार जी धनगर तथा देवरी से गोपाल जी और जगदीश जी धनगर ने मीटिंग के आयोजन में सहयोग दिया।
कार्यक्रम में आज वेलारा देवरी से आनंदी गायरी, रवीना धनगर, जया धनगर, काचरिया चंद्रावत से मुस्कान धनगर, मंदसौर से सीमा पाटोला और किरण पाटोला इंदौर से कृष्णा शामिल हुई।
सभी बहनों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर विचार विमर्श किया तथा आगामी 21जून योग दिवस, स्पोर्ट्स, समाज के अन्य कार्यक्रमों में बहनें संगठित हो तथा अपनी भूमिका निभाने के लिए बहनों का आह्वान किया और अगली मीटिंग की रूपरेखा तय की। आनन्दी गायरी ने सभी बहनो को धन्यवाद दिया।
मंदसौर से कैलाश पाटोला जी और झुझार जी धनगर तथा देवरी से गोपाल जी और जगदीश जी धनगर ने मीटिंग के आयोजन में सहयोग दिया।
0 Comments
Post a Comment