*लसूड़िया से विकास धनगर की कलम से*🖊🖊
*पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित*🎉🎊🎗🎗
*लसूड़िया इस्तमुरार* @देवी अहिल्या स्कूल लसूड़िया इस्तमुरार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम की शुरुआत की इस दौरान हर कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया खेलकूद व अन्य प्रतियोगिता में भी जीतने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।
 पुरस्कार से छात्र छात्रों का होसला और आत्मविश्वास बढ़ता है विगत दिनों वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी जिसका परिणाम आने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सभी पेरेंट्स ने विद्यार्थियों को प्रथम स्थान पर आए कविता धनगर द्वितीय स्थान पर चेतना धनगर तृतीय स्थान पर पुष्कर शर्मा और भी छात्र-छात्राओं को शील्ड ट्रॉफीया प्रमाण पत्र व अंक कार्ड वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद था कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाध्यापक रामनारायण धनगर द्वारा बच्चों को इसी प्रकार आगे बढ़ने की सीख दी।