*मेवाड़ा गाडरी समाज भीलवाड़ा द्वारा आयोजित प्रथम विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह मे 121 प्रतिभाओ का किया सम्मान*

रविवार को हरणी महादेव आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में भीलवाड़ा जिले से बाहर से पधारे अतिथियों और भीलवाड़ा जिले से पधारे युवा साथियों और पिता तुल्य वरिष्ठ जनो का और महिला मोर्चा के पदाधिकारियों का तथा इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रात दिन एक करने वाले तथा आर्थिक रूप से सहायता करने वाले भामाशाहो का अखिल भारतीय मेवाड़ा गाडरी महासभा भीलवाड़ा द्वारा हार्दिक आभार और धन्यवाद !!

रीगार्ड्स:-
गोपाल गाडरी
जिलाध्यक्ष
मेवाड़ा गाडरी समाज भीलवाड़ा