*वाहन रेली समिक्षा बैठक सम्पन्न*. ''’'''''''''''''''''''''’'''''''''''''''’''''''''''''''''''''''''''. *मन्दसौर* अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा के तत्वाधान में पिछले तिन वर्षों से गायरी समाज के महान संत संत श्री १००८ अमराभगत जी महाराज के जन्मोत्सव जो कृष्ण जन्माअष्ठमी के दीन नरबदीया जिला चित्तोड़गढ़ में भव्यता के साथ मनाया जाता है।. जिसको लेकर विशाल वाहन रेली की समिक्षा बैठक फतेहगढ़ जिला मंदसौर में सम्पन्न हुई।। जिसमें बाहर से पधारे *वाहन रेली प्रभारी श्री सुरेश जी चौधरी बदनावर , श्री निरंजन जी चौधरी सोनकच्छ* ऐवं जिला मंदसौर से *अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी युवा महासभा के प्रदेश महासचिव श्री समरथ जी धनगर पत्रकार* *जिला अध्यक्ष श्री नन्दलाल जी धनगर* *युवा जिलाध्यक्ष विरम भाई धनगर* *वरिष्ठ समाज सेवि श्री उदयराम जी धनगर फतेहगढ़, श्री नानुराम जी पटवारी धमनार, श्री नाथुलाल जी चौधरी बामोरा, श्री गोवर्धनलाल जी धनगर हतुनिया, श्री गोपाल जी धनगर हतुनिया, श्री भंवरलाल जी धनगर हतुनिया, श्री पुष्कर जी धनगर भुन्याखेड़ी, गोपाल जी धनगर फतेहगढ़। युवा कार्यकर्ता:- दीपक धनगर, कमलेश धनगर, संदीप धनगर, प्रह्लाद धनगर फतेहगढ़।.* वाहन रेली प्रभारी श्री सुरेश जी चौधरी ने बताया की वाहन रेली को किस प्रकार से भव्यता दी जाये ईस पर आज हम जिला गायरी समाज मन्दसौर के समस्त युवा व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर रहे है। उन्होने बताया की वाहन रेली समयानुसार चलेगी अबकी बार लेट लतिफी बिलकुल नही होगी।. रेली प्रभारी श्री निरंजन जी ने बताया की हम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विष्णुप्रसाद जी के आदेशानुसार आज समिक्षा बैठक लेने आये है।. उन्होने बताया वाहन रेली का मुख्य उद्देश्य गायरी समाज को ऐक होकर समाज के महान संत श्री अमराभगत जी के पावन जन्मोत्सव को भव्यता प्रदान करना है।. युवा महासभा के प्रदेश महासचिव पत्रकार समरथ जी धनगर जोगीखेड़ा ने बताया कि वाहन रेली की पुर्ण व्यवस्था हम सभी ने मिलकर विगत् वर्ष दलौदा में की थी।. ओर सुबह नाश्ता की पुरी व्यवस्था कोषाध्यक्ष मन्दसौर युवा गायरी समाज व *राजस्थानी ढाबा* संचालक श्री अनिल भाई ने कि थी।. मगर वाहन रेली में पधारे सभी लोग अनुशासनहिन हो गये ओर दो लोग भी चाय नाश्ता नही किये।।. आगे बताया की जिस प्रकार से हम महासभा व बाहर से पधारे पदाधीकारीगण को मंच पर स्थान देते है ऐसे ही मन्दसौर से कोई पदाधिकारी हो या समाज सेवी मंच पर महासभा को स्थान देना होगा।. मन्दसौर जिलाध्यक्ष श्री नन्दलाल जी धनगर आक्या ने बताया की वाहन रेली में अनुशासन होना जरुरी है।. किसी भी शहर से वाहन रेली गूजर रही है ओर आगे स्वागत कार्यक्रम है तो उन्हे मुख्य मार्ग की बजाय स्लिप लेन में चलना जरुरी है।. युवा जिलाध्यक्ष श्री विरम जी भाई धनगर अमलावद ने बताया की सिर्फ वाहन रेली निकालकर ही महासभा को ईति श्री नही करनी चाहीये। वाहन रेली के अलावा भी ओर उद्देश्य होना चाहीये। आगे उन्होने मुख्यता के साथ कहा की भाषण का सिमीत समय होना चाहीये। चाहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हो या कोई भी पदाधीकारीगण। ओर जिस समय का जहा पर बता रखा है वहा पर अनिवार्यरुप से पहुंचना ही अनुशासन है वरना कोई प्रोटोकाल का मतलब नही होता।. वरिष्ठ समाज सेवि श्री उदयराम जी धनगर फतेहगढ़ ने बताया की वाहन रेली जिला स्तर पर जहां से भी गूजरती है ओर स्वागत कार्यक्रम है तो बखुबी दो मोटर साईकिल पहले उन्हे रिसीव करने पहुंचेंगे ओर उनके पिछे पुरी वाहन रेली चलनी चाहीये वरना आगे पिछे निकलने से कोई मतलब नही वाहन रेली का।. युवा कार्यकर्ता कमलेश धनगर फतेहगढ़ ने बताया की अबकी बार हम मुख्य मार्ग से सटे ओर दुर दराज के समाजजन को स्वागत में व रेली में शामिल करेंगे।. मन्दसौर युवा तहसिल अध्यक्ष श्री भेरुलाल जी धनगर दावतखेड़ी आभार माना।।. *🎧🎤✍🏻अशोक गायरी गुर्जर लसुड़ावन मन्दसौर*
0 Comments
Post a Comment