*धनगर गायरी समाज का दीपावली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न* अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज का दीपावली मिलन समारोह हुआ जिसमे समाज के आगामी कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें विशाल देव नारायण जनमोत्स्व सामूहिक विवाह सम्मेलन चर्चा हुई जिसमें महासभा के जिलाध्यक्ष बाबूलाल धनगर जमुनिया कला एवं वरिष्ट समाज सेवी प्रभुलाल धनगर पालसोड़ा वरदीचंद धनगर मालखेड़ा बाबूलाल धनगर मालखेड़ा गोपाल धनगर मालखेड़ा लक्ष्मण धनगर मालखेड़ा युवां महासभा जिलाध्यक्ष रामचंद्र धनगर रामपुरा महासभा तहसील अध्यक्ष भेरूलाल धनगर तलाऊ प्रभुलाल धनगर बर्डिया मनासा युवा तहसील उपाध्यक्ष रामप्रसाद धनगर रूपावास लक्ष्मण धनगर फलासिया लालाराम धनगर सरवानिया बोर राजू धनगर ढाबा बैठक का संचालन भेरूलाल धनगर ने किया एवं लाल धनगर ने सभी समाज जन का आभार वेक्त किया।
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गोपाल धनगर खजुरी ने दी।
0 Comments
Post a Comment