नीमच,17 नवम्बर को धनगर गायरी समाज का जिलास्तरीय दीपावली मिलन समारोह कल रविवार को 12 बजे राधा कृष्ण मंदिर खजूरी पर रखा गया है जिसमें सामाजिक विषयों पर भी चर्चा की जाएगी व भादवा माता धर्मशाला के उपर भी चर्चा की जावेगी।उपरोक्त जानकारी जिला महासभा अध्यक्ष मानक धनगर रूपावास व मेवाड़ा गायरी टाइम्स चैनल चीफ एडिटर गोपाल गायरी खजुरी द्वारा दी गई।