हैदराबाद में महिला डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की बलात्कार व हत्या एवं बिहार के बक्सर जिले के इटाढ़ी में 18-19 वर्ष की नव विवाहिता की आग लगाकर हत्या के विरोध में धनीपुर स्थित मरघट वाली गली नगला माली में महिलाओं व बच्चों ने शोक सभा कर आये दिन महिलाओं पर होने वाली हैवानियत भरी घटनाओं पर रोष व्यक्त किया व् दोषियों को अविलम्ब फांसी की सजा की मांग की. इस दौरान लक्ष्मी धनगर समाजसेवी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने देश में महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं, बेटियों की सुरक्षा आज समाज की सबसे गंभीर समस्या है जिस पर आम चर्चा होनी चाहिए। देश की संसद को इस पर आम सहमति से एक ऐसा कानून बनाना चाहिए जिससे बेटियों की सुरक्षा को लेकर मां-बाप चिंता ना करे। सरकार बेटी पढ़ाने की बात करती हैं लेकिन बेटियां ना बच पा रही है और ना आगे बढ़ पा रही हैं। महिलाओं की सुरक्षा हमारा राष्ट्रीय मुद्दा बनना चाहिए. सरकार और समाज दोनों को मिलकर ऐसे मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए ताकि कठोर से कठोर कानून का बनाया जा सके, अन्यथा हमेशा किसी ना किसी बेटी की अस्मिता खतरे में पड़ी रहेगी। सभा में रीना तोमर, उर्मिला देवी, महादेवी, पूनम सैनी अर्चना धनगर सत्तो देवी शकुंतला देवी मंजू सैनी अनोखी गार्गी परी भूमिका प्राची इत्यादि उपस्थित थे.
0 Comments
Post a Comment