शिव धनगर खजूरी द्वारा करवाई जा रही है सरकारी स्कूलों में नवाचार युक्त गतिविधियां जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति बढ़ रही उत्सुकता। एक तरफ जहां बच्चों में पढ़ाई के प्रति उब आ रही बोर होते जा रहे हैं और नकारात्मकता फैल रही दूसरी तरफ शिव धनगर के प्रयास से बच्चे पढ़ाई के प्रति जुड़ते जा रहे हैं इसका स्पष्ट परिणाम सामने आ रहा है ।
वैसे तो शिव धनगर माध्यमिक एवं हाई स्कूल के छात्रों को पढ़ाते हैं लेकिन छोटे बच्चों का स्नेह और प्यार उन्हें प्राथमिक कक्षा की ओर खींच लाता है अब श्री धनगर दिन हाई स्कूल की क्लास लेने के बाद दिन में दो घंटा प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को देते हैं। जिसमें नवाचार युक्त बहुत सारी गतिविधियां  गणित में अंको की पहचान गिनती पहाड़े जोड़ घटाव के सवाल हिंदी में शब्दों की पहचान और बहुत सारी ज्ञानवर्धक बातें कहानियों के माध्यम से सीखा रहे कक्षा का वातावरण बहुत ही आनंददायी बन जाता है इन गतिविधियों के माध्यम से ।
और बच्चे बहुत ही उत्सुक दिखाई देते हैं इन गतिविधियों को सीखने के लिए।
शिव धनगर के द्वारा करवाई जा रही नवाचार युक्त गतिविधियों की प्रशंसा सब तरफ बढ़ी जोरो से हो रही है।