*अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा प्रतापगढ़*

आज दिनांक 20 दिसम्बर 2019 को श्री रोकडिया हनुमान जी मंदिर प्रांगण झासडी मैं गायरी समाज की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई ! बद्री लाल धनगर जाजली ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शंकर लाल जी अमलेश्वर ने की मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष रतन लाल जी गाडरी मुरोली, राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम जी गाडरी माहुडीया, चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष कालू लाल जी गरदाना, चित्तौड़गढ़ पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण जी इडरा, कांग्रेस सेवादल चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष आसाराम जी गाडरी सभी ने कार्यक्रम को संबोधित किया और वरिष्ठ जिला अध्यक्ष शंकर लाल जी अवलेश्वर और युवा जिला अध्यक्ष ईश्वर जी रजोरा ने समाज को अपना त्याग पत्र सौंपा और सभी की सर्वसम्मति से शांतिलाल जी डाबड़ा को वरिष्ठ जिला अध्यक्ष बनाया एवम् जगदीश जी बसाड़ को उपाध्यक्ष बनाया और प्रतापगढ़ युवा जिला अध्यक्ष गणपत जी रिछा को कार्यभार सौंपा गया
गायरी समाज का जिला स्तर पर छात्रावास एवम् खेल कूद प्रतियगिता को बढ़ावा देने पर समाजनो ने चर्चा की