श्री कृष्ण चरित्र अमृत कथा ओजस्वी परम श्रद्धेय गौ भक्त गुरुदेव श्री भीमाशंकर जी शास्त्री जी धारियां खेड़ी वाले मुखारविंद से नीमच अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी धनगर गायरी समाज के महापुरुष संत श्री 1008 अमराजी भगत की तीर्थ स्थल अनगढ़ बावजी नर्मदा ग्राम में श्री कृष्ण चरित् कथा का आयोजन 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2019 तक होने जा रहा है जिले की सभी धर्म प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लें आयोजन अमरा भगत सेवा संस्थान द्वारा किया जारहा है इसमें नीमच जिले के सभी युवा गांव गांव जाकर टेबलेट बांटकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैउक्त जानकारी भारत उद्यान ट्रस्ट के नीमच जिला कार्यकारिणी सदस्य रमेश धनगर डसानी द्वारा दी गई
0 Comments
Post a Comment