**अखिल भारतीय धनगर गाडरी समाज के संत शिरोमणि 1008 अमरा भगत जी का जन्मोत्सव जिले की कपासन तहसील के* *गांव नरबरिया में मनाया जाता है....* 
 *लेकिन इस बार देश में चल रही* *कोरोना की वैश्विक महामारी पर सरकार की गाइड लाइन की पालना करते हुए समाज ने निर्णय* *लिया था अपने अपने घर में संत शिरोमणि 1008 अमरा भगत जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके ही जन्म जयंती मनाई जाएगी..* 

 *हनुमंतिया (तहसील जावद) मैं समाज द्वारा संत शिरोमणि 1008 अमरा भगत जी की जन्म जयंती प्रतिवर्ष के वंदन इस वर्ष भी (सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए ) जन्म जयंती मनाई गई* 
.. *अखिल भारतीय धनगर गाडरी समाज के युवा महासभा तहसील* *अध्य क्ष श्री राधेश्याम जी धनगर.. बाबूलाल जी.. अमृत राम जी.. रामलाल जी.. पूरणमल जी.. लाल चंद जी सरवानिया बोर डाल चंद्र जी कनेरा ..किशन जी.. समेत समाज के वरिष्ठ नागरिक गण* *उपस्थित थे*