मंदसौर। आकोदड़ा माताजी मंदिर पर गायरी समाज की बैठक में समाज के पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया की कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए हर वर्ष की तरह भव्य, ऐतिहासिक जिला स्तरीय भगवान देवनारायण का जनमोत्स्व कार्यक्रम होता था वो इस वर्ष नही मनाया जाएगा । इसलिए सभी धनगर समाजजनो से निवेदन है कि भादवी छट 24 अगस्त 2020 को सभी अपने-अपने घर पर ही अपने आराध्य देवनारायण भगवान के लिए दीपक जलाएं ओर इस बार देवजन्मोत्सव पर एक पेड़ भी लगाए ओर पर्यावरण को बचाने में सहभागिता प्रदान करे। उक्त बात जिला धनगर गायरी समाज के जिलाध्यक्ष विरम धनगर ने बैठक के दौरान समाजजनो को अपने संबोधन में कही। बैठक में पधारे समाज के भारतिय सेना में पदस्त फोजी भाइयो का फूलमाला पहनाकर सम्मान भी किया गया।
0 Comments
Post a Comment