नीमच। विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जनजाति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नारायण सिंह भोपाल ने नीमच जिले से रमेश धनगर दसानी को विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जनजाति संगठन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया है। याद रहे यह नियुक्ति श्री धनगर की पूर्व में मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष व सामाजिक संगठन में लगातार सक्रियता को देखते हुए की गई है। रमेश धनगर की नियुक्ति से ईष्ट मित्रों व चिरपरिचितों में सहित क्षेत्र के विमुक्त संगठन में खुशी की लहर है।