धनगर गायरी समाज तहसील रामपुरा जिला नीमच द्वारा वर्ष 2021 का नववर्ष मिलन समारोह एवं विभिन्न पदों पर नियुक्त हुए पदाधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन रामपुरा देवनारायण मंदिर नांका नं 2 पर किया जा रहा है जिसमें समाज जन बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम नव वर्ष मिलन समारोह एवं नवनियुक्त पदाधिकारी सम्मान समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करेंगे और कार्यक्रम में कई अतिथि गण सम्मिलित होंगे कार्यक्रम का आयोजन *दिनांक 8 जनवरी* *शुक्रवार दिन दोपहर 11:30 बजे* रखा गया है जिसमें सभी समाज जन सामाजिक कार्यकर्ता समाज के इस आयोजन में शामिल होकर समाज के कार्यक्रम को भव्य रूप दें एवं कार्यक्रम को सफल बनाएं जय भगवान देवनारायण जय मां अहिल्या
सभी समाजजनों का सहभोज कार्यक्रम स्थल पर रहेगा उक्त जानकारी धनगर गायरी महासभा तहसील अध्यक्ष भेरूलाल धनगर तलाऊ व धनगर गायरी युवा महासभा तहसील अध्यक्ष राहुल धनगर दूधलाई ने दी
0 Comments
Post a Comment