रामपुरा* धनगर गायरी समाज का नव वर्ष मिलन समारोह रामपुरा नाका नंबर 2 देवनारायण मंदिर पर आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि माधव मारू विधायक मनासा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन जी पाटीदार वरिष्ठ नेता समाज के बद्रीलाल जी धनगर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश जी धनगर घनश्याम जी धनगर विरम लाल जी धनगर पूरा लाल जी धनगर जिला पंचायत सदस्य मांहसभा अध्यक्ष माणकलाल जी धनगर युवा जिला अध्यक्ष रामचंद्र धनगर धनगर गायरी महासभा तहसील अध्यक्ष भेरूलाल धनगर गिरधारी लाल जी धनगर सरपंच प्रतिनिधि दिनेश जी धनगर सभी अतिथियों द्वारा देवी अहिल्या वह देवनारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सभी अतिथियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान किया नव वर्ष मिलन समारोह में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कहीं युवाओं ने अपने ओजस्वी सुझाव रखे समाज केसे आगे बढ़े और समाज किस तरह से विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़े सामाजिक राजनीतिक आर्थिक शैक्षणिक संगठनात्मक क्षेत्रों में कैसे आगे बढ़े इसके लिए कहीं युवाओं ने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम में उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ समाजसेवी हीरालाल धनगर व आभार प्रदर्शन धनगर गायरी युवा महासभा तहसील अध्यक्ष राहुल धनगर दूध लाई ने किया उक्त जानकारी धनगर गायरी युवा महासभा मीडिया प्रभारी विकास धनगर लसुड़िया (ई. मु.)ने दी ।।
0 Comments
Post a Comment