जिला धनगर गायरी समाज मंदसौर के युवा जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष के निर्वाचन संपन्न
मंदसौर जिले के वरिष्ठ अध्यक्ष एवं युवा जिलाध्यक्ष निर्वाचनआज 10 जनवरी 2021 को सभी तहसीलों पर संपन्न हुए!सभी तहसीलों के युवा एवं वरिष्ठइकाईअध्यक्षों ने बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लिया! पहली बार हमारी समाज में लोकतांत्रिक प्रणाली से चुनाव हुआ इसके अंतर्गत वरिष्ठ जिला अध्यक्ष में कैलाश जीपाटोद को 110 मत राजाराम जी को108 मत मिले वरिष्ठ में कैलाश जी पाटोद को विजय घोषित किया गया युवा जिलाध्यक्ष में अनिल धनगर को 171 मत व संजय धनगर को 76 मत मिले इस प्रकार युवा जिलाध्यक्ष में अनिल धनगर नया खेड़ा को विजय घोषित किया गया दोनों विजय उम्मीदवारों को समाज की ओर से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए
वीरम धनगर साबाखेड़ा
0 Comments
Post a Comment