अखिल भारतीय मेवाड़ा गाडरी समाज के संभागीय अध्यक्ष नाथू लाल जी गाडरी लाखोला की अध्यक्षता में पेमा जी महाराज की धूनी सूरत सिंह जी खेड़ा में विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
इस प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय गाडरी समाज प्रदेश अध्यक्ष भेरुलाल जी गाडरी काना खेड़ा तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ रतन लाल जी गाडरी, बांसवाड़ा जिला महामंत्री भाजपा पूंजी लाल जी गायरी, पीसीसी मेंबर रामलाल जी गायरी झाडोल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरचंद जी गाडरी ,महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शिवा जी लोहारिया एवं घनश्याम जी गाडरी छोटी सादड़ी राष्ट्रीय महासचिव ,नाना लालजी राजपुरा जिला अध्यक्ष राजसमंद, कालूजी गरदाना जिला अध्यक्ष चितौड़गढ़, देविलालजी युवा जिला अध्यक्ष चितौड़गढ़,कैलाश जी युवा जिला अध्यक्ष उदयपुर,लोभजी राजपुरा, देवीलाल जी सरदार गढ़, डाल जी भुण्डल आदि के सानिध्य में आयोजित हुआ ।
जिसमें पूरे मेवाड़ से जनप्रतिनिधि, पंचायत राज चुनाव उम्मीदवार, सरपंच ,प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को एवं खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आयोजन कर्ता पेमाजी महाराज युवा संगठन द्वारा संगठन प्रमुख राजेश जी गाडरी थला, देवकिशनजी गाडरी भूणास, कार्यकारिणी अध्यक्ष गोपी लाल जी गाडरी नादशा ,जगदीश जी गाडरी बावलास ,भेरूलाल जी गाडरी पालरा, रतन जी गाडरी सूरज सिंह जी का खेड़ा ,नारायण जी गाडरी रामपुरिया, शंकरजी गाडरी आशाहोली आदि द्वारा शानदार आयोजन किया गया ।
मंच संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता रामचंद्र जी गाडरी रूपपुरा ने किया।कार्यक्रम बहुत ही शानदार और सफल रहा।
सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कार्यकारिणी कमिटी को धन्यवाद देते हुए पेमा जी महाराज से प्रार्थना की कि आगे भी इसी तरह से सफल कार्यक्रम और आयोजित होते रहे ऐसी मनोकामना की और उनका आशीर्वाद लिया।
इस सफल कार्यक्रम को देखते हुए सभी जिला पदाधिकारियों ने अपने अपने जिले में भी इस तरह के सफल कार्यक्रम करने की शपथ ली।
0 Comments
Post a Comment