धनगर गायरी समाज तहसील मल्हारगढ़ की बैठक आज नापाखेडा मे संपन्न हुई जिसमें जिला अध्यक्ष कैलाश पाटोद एवं अम्बालाल जी धनगर सबाखेड़ा के मार्गदर्शन में मल्हारगढ़ तहसील की वरिष्ठ कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें तहसील अध्यक्ष कचरूलाल नापाखेड़ा, उपाध्यक्ष धमेंद्र सरपच रिछा एवं श्यामलाल खातीयाखेडी ,सचिव गोपाल टीडवास ,कोषाध्यक्ष भेरूलाल धनगर तलावपिपलिया , मीडिया प्रभारी सूरजधनगर रतनपीपलया को बनाया गया!बैठक में समाज के वरिष्ठ कचरू लाल चढ़ावत ,बद्रीलाल धनगर,जिला उपाध्यक्ष रामनिवास चडावत , आदि उपस्थित थे !डॉक्टर प्रभु लाल ने आभार माना !
0 Comments
Post a Comment