गडोला। नगर में स्वर्गीय राहुल गायरी की प्रथम पुण्यतिथि पर दिनांक 27 जुलाई मंगलवार को समस्त ग्रामवासी गादोला क्षेत्रीय मित्र मंडल एवं टीम जीवनदाता के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम स्वर्गीय राहुल गायरी को समस्त रक्तवीरों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की शिविर में प्रथम रक्तदान स्वर्गीय राहुल गायरी की मां संतोष बाई व पिता ओम प्रकाश गायरी व मित्रमंडल विनोद सेन, सागर मीणा, विनोद मीणा ने किया। वहीं नारीशक्ति में अनिता धाकड़, मंजू टेलर व अशोक मीणा ने 42 वीं बार रक्तदान कर ग्रामीण क्षेत्र में प्रेरणा की अनूठी मिसाल पेश की शिविर में युवा वर्ग ने बढ़ चढ़कर रक्तदान जैसे पुनीत कार्य मे हिस्सा लिया अधिकतर युवाओ ने पहली बार रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की
स्वर्गीय गायरी के मित्रों के सहयोग से शिविर में कुल 65 यूनिट रक्तदान सम्पन्न हुआ। जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक की टीम डॉ शिव प्रकाश गारू द्वारा रक्त संग्रहण किया गया। यह गादोला पंचायत का पहला रक्तदान शिविर आयोजित हुआ ग्रामवासियों ने रक्तदान के समय यह संकल्प लिया कि हर वर्ष गायरी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा जिससे अनजान लोगों को नया जीवन मिल सकेगा हमारा रक्तदान ही राहुल को सच्ची श्रद्धांजलि है।
0 Comments
Post a Comment