संत श्री अमरा भगत जी मानव कल्याण सेवा समिति ने मनाई करण - अर्जुन के संग राखी
कानोड़ - अखिल भारतीय धनगर मेवाड़ा गाडरी - गायरी समाज द्वारा संचालित संत श्री अमरा भगत जी मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा राखी का त्यौहार गाडरी समाज के निराश्रित व अनाथ बच्चों के साथ मनाया गया  । अखिल भारतीय धनगर मेवाड़ा गाडरी - गायरी  महासभा कानोड़ तहसील अध्यक्ष रूप लाल गाडरी ने बताया कि  रविवार को समिति के राजमल गाडरी , भेरूलाल गाडरी नेगड़िया गांव पहुंचे जहां ननिहाल में रह रहे  समाज के अपने माता पिता को खो चुके अनाथ बालकों करण गाडरी , अर्जुन गाडरी को राखी बांधी एवं समाज के भामाशाह शिवनारायण गायरी औरंगाबाद द्वारा भेजे गए मिठाई व कपड़े भेंट किए । समिति द्वारा प्रतिवर्ष हर त्यौहार निराश्रित बच्चों के साथ मनाया जाता है। दोनों ही बालकों के मामा विक्रम गाडरी व नानी ने समिति का आभार जताया।