*मेवाड़ा गाडरी समाज महिला जागरूकता बैठक*
*समय है बदलाव का समाज की नारी शक्ति भी आज समाज में कदम कदम बढ़ाकर समाज को जागृत करने के लिए उतर चुकी है निश्चित ही अब समाज का नवनिर्माण होगा*
राजसमन्द:- अखिल भारतीय धनगर मेवाड़ा गाडरी समाज की महिला जागरूकता बैठक आज शनिवार को राजनगर स्थित देव डूंगरी बावजी मन्दिर परिसर में युवा जिलाध्यक्ष गणेश गाडरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि मेवाड़ा गाडरी समाज की पूर्व राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष शिवा दीदी गायरी एवं घनश्याम गाडरी पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मेवाड़ा गाडरी समाज रहे। उक्त बैठक में नारी शिक्षा, सामुहिक विवाह, जिला मुख्यालय पर छात्रावास एवं महासभा सदस्यता अभियान में सहयोग सहित विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में पूर्व सेमा सरपंच मनु गायरी ने सम्बोंधित करते हुए कहा कि समाज की बालिकाएं पढ़ लिख कर आगे बढ़े इसके लिए जो बालिकाएं किसी कारणवश अपनी पढ़ाई छोड़ देती है उनके परिजनों से सम्पर्क कर उनकी मदद को आगे आए एवं पुनः उन्हें पढ़ाई में सहयोग प्रदान करे। इसी तरह कीर्ति गायरी ने भी सामूहिक विवाह पर जोर देते हुए कहा कि बहुत जल्द जिले में सामूहिक विवाह का आयोजन करके समाज में एक अच्छा सन्देश देने की जरूरत है। इस दौरान बैठक में भीलवाड़ा महिला जिलाध्यक्ष शिप्रा गाडरी, पूर्व सलोदा सरपंच पुष्पा गायरी, भगवती गाडरी कानाखेड़ा, भीलवाड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष मीना गाडरी, ममता, अनिता, लक्ष्मी, लता, पारस, खेमराज गाडरी सलोदा, सुरेश गाडरी राजनगर,धनराज गाड़री राजपुरा,देवी लाल गाड़री राजपुरा, किशन गाडरी घाटी, जितु भाई राजनगर, पार्षद नारायण गाडरी, किशन गाडरी राजनगर, किशन वाघोल सहित भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद के समाजसेवी महिलाएं मौजूद थे 
मंच संचालन हजू गाडरी भाटोली ने किया।