धनगर गायरी समाज की बैठक 29 मई रविवार को स्थान नीलकंड महादेव बोरखेड़ी पानेरी पर
नीमच अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज की जिला बैठक 29 मई रविवार को स्थान नीलकंड महादेव बोरखेड़ी पानेरी 11 बजे पर आयोजित होगी अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज के जिलाध्यक्ष बंसी लाल ठाबा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि धनगर समाज के नीमच जिले की नवीन कार्यकारिणी चारों तहसीलों के अध्यक्ष एवं युवा महासभा जिला की नियुक्ति को लेकर बैठक आयोजित की जा रही है जिले के सभी समाज बंधु बैठक में उपस्थित सामाजिक संगठन में सम्मिलित होकर एकता का परिचय दें
0 Comments
Post a Comment