पिपलिया |Dgt News| पिपलिया स्टेशन के समीप गांव काचरिया चंद्रावत के नवनिर्वाचित सरपंच जया ईशु धनगर द्वारा मन्नत पूरी होने पर सांवलिया सेठ मंडफिया के लिए 2 दिन से पैदल यात्रा निकालकर पूरे गांव वालो के साथ मिलकर अपना चुनाव चिन्ह गिलास को सांवलिया सेठ के चरणों में अर्पित कर गांव में अमन चैन सुख शांति की पार्थना कर आशीर्वाद लिया...।