नीमच नपा में अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी के लिए भाजपा में जहाँ आधा दर्जन उम्मीदवार लामबंदी में लगे है वही अब नीमच जनपद अध्यक्ष पद के लिए भी भाजपा में घमासान होते हुए दिख रहा है यह घमासान दो मोर्चो पर है चूँकि गैरदलीय आधार पर चुनाव हुए थे इसलिए इस बात का ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता की कौन भाजपा का और कौन कांग्रेस का इसलिए कोंग्रेसी विचारधारा वाले जनपद सदस्य भले कम हो पर कांग्रेस की तरफ से पर्वत सिंह जाट को जनपद अध्यक्ष बनाये जाने की तैयारी चल रही है. ऐसे में भाजपा को यह भी देखना है की कांग्रेस उनकी विचार धारा वाले सदस्यों को अपनी तरफ न खींच ले.  वही भाजपा के लिए दुसरा मोर्चा जनपद अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी का. इस पद के लिए धनगर समाज से शारदा बाई मदनलाल धनगर निवासी हनुमतिया रावजी  का नाम सबसे प्रमुखता से चल रहा है. इसके पीछे एक ख़ास वजह सीएम शिवराज सिंह का ओबीसी कार्ड और धनगर समाज की लामबंदी है. क्योकि भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव में इसी ओबीसी कार्ड के चलते सरकार बनाने से वंचित रह गयी थी. और जब ऑपरेशन लोटस के बाद शिवराज की वापसी हुयी तो उन्होंने ओबीसी मतदाताओं को अपने पक्ष में लेने के लिए तमाम पेंतरे अपनाये. हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में भी भाजपा ने ओबीसी कार्ड चला. और अघोषित तोर पर यह तय किया गया की जहाँ अनारक्षित सीट है वहा पहली प्र्रथमिक्ता ओबीसी को दी जाए. और जहाँ वह नहीं मिले तो उसके बाद सामान्य कोटे के व्यक्ति उम्मीदवारी दी जाए. भाजपा के इसी ओबीसी कार्ड के चलते पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में ठोंकर अनारक्षित सीट पर ओबीसी को चुनाव लड़ाया गया और यही फार्मूला अध्यक्ष पद के लिए भी लागू किया गया है. ताकि चुनाव के बाद भाजपा यह बता सके की पूरी स्टेट में उसने इतने ओबीसी प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाया और जिताया.   इन्ही सब बातो के चलते शारदा बाई धनगर का नाम सबसे आगे आया यह नाम आगे आने के बाद अब समाज भी उनके पीछे लामबंद होता दिख रहा है. धनगर समाज नीमच के अध्यक्ष बंशीलाल धनगर कहते है आजादी के बाद से कोई धनगर समाज का व्यक्ति किसी भी संस्था में आज तक से प्रतिनिधित्व नही कर पाया है जिसे लेकर समाज अब लामबंद हो गया है हम भाजपा से पूरजोर मांग करेंगे की धनगर समाज के व्यक्ति को नीमच जनपद अध्यक्ष की उम्मीदवारी मिले. वही अध्यक्ष बंशीलाल धनगर ने कहा की सोशल मीडिया पर धनगर समाज से ही अध्यक्ष बनाए जाने की कवायद तेजी से तूल पकड़ रही है। वे कहते है प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के ओबीसी कार्ड के अनुसार बात की जायें तो इसमें धनगर समाज से शारदा बाई मदनलाल धनगर का नाम इस दौड़ में सबसे आगे दिखता है  जानकारो की माने तो नीमच में धनगर समाज के करीब 15 हजार के आस पास समाज जन है वही जानकार बताते है की धनगर समाज की एक बड़ी बैठक भी बुलाई गयी है. जिसमे नीमच जिले के धनगर समाज शामिल होगा और धनगर समाज का जनपद अध्यक्ष बने इस पर चर्चा होगी.....।