Dgt News|| धनगर गायरी समाज को आगे बड़ाने के लिए अभी से आगे की तैयारी करनी चाहिए...
मेरे प्रिय समाज के वरिष्ठ जनों युवा साथियों वीको सादर प्रणाम आपने आज इतिहास में पहली बार अपनी समाज का नाम रोशन किया है आजादी के बाद भी हमारी समाज गुलामी की तरह अपना जीवन यापन कर रही थी हम इतनी बड़ी संख्या मे होने के बाद भी हमें विभिन्न राजनीतिक पार्टिया के नेताओं की जी हुजूरी करनी पड़ रही थी हमारी समाज 80प्रतिशत वोट भाजपा को देती आ रही थी परन्तु बड़े दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि हमारी समाज की एकता नहीं होने से राजनीतिक पार्टिया हमारे वोटो से अपनी सत्ता चलाती आ रही हैं परन्तु हमारी समाज नीमच मंदसौर जिले में बड़ी संख्या में निवास करने के बाद भी सत्ता में हमारी भागीदारी शुन्य थी हमारी समाज को नगरपालिका, जनपद पंचायत सदस्य , जिला पंचायत अध्यक्ष विधायक जैसे पदों पर कभी भी टिकिट नहीं दिये हमारी समाज बहुत सिधी साधी है परन्तु पहली बार हमारी समाज के लोगों को अहसास हुआ है कि किस तरह राजनीतिक पार्टिया के बड़े बड़े नेता अपनी समाज के लोगों को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं यह मैं कोई समाज वाद की बुराई नहीं कर रहा हूं परन्तु बहुत सी समाज जिनकी जिला , तहसील, नगर पालिका , में बहुत कम संख्या होने के बाद भी पार्टियां उनको टिकिट देती है कारण उनकी समाज शुरू से ही जागरूक है उनकी समाज के वरिष्ठ नेता भी उनको आगे बढ़ाने में मदद करते हैं हमारी समाज शुरू से ही दुसरो के सहारे जी रही थी परन्तु पहली बार हमें नींद से जागकर सोशियल मिडिया पर अपनी समाज की एकता दिखाई इसके लिए सभी समाज जनों को साधुवाद एवं सबसे ज्यादा मैं मदनलाल जी धनगर को बधाई देता हूं जिन्होंने राजनीतिक पार्टिया के बड़े बड़े किंग नेताओं के सामने ताल ठोंकी मदनलाल जी धनगर ने मुझे फोन करके बोला कि मैं समाज का नाम रोशन करना चाहता हूं परन्तु मुझे समाज जनों का भरपूर सपोर्ट चाहिए ताकि में इन बड़े बड़े किंग नेताओं को बताना चाहता हूं कि हमारी धनगर गायरी समाज किसी से कम नहीं है मदनलाल जी धनगर अपनी समाज के लोगों की उदासीनता से बहुत नर्वस थे परन्तु जैसे ही मेरे पास मदनलाल जी धनगर का फोन आया तो मुझे लगा कि हम हमें समाज को जगाने का बीड़ा उठाना चाहिए मैंने भाई मदनलाल जी को आश्वस्त किया कि आप चिंता न करें मैं समाज के लोगों को आपकी भावनाओं को अवगत कराने के लिए दिन रात एक करके अपनी समाज के हक के चाहे कितनी भी बड़ी शक्ति हो मैं समाज के भाईयों को जागरूक करने के लिए प्रयास करुंगा मैंने विगत कुछ समय से आप सभी समाज जनों को सोशल मीडिया द्वारा अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए अवगत कराया जैसे हनुमानजी अपनी ताकत भुल गए थे परन्तु जब हनुमान जी को उनकी ताकत से अवगत कराया तो अच्छे अच्छे धुरंधरो को मिट्टी में मिला दिया था उसी प्रकार हमने अपनी समाज को अपनी ताकत का अहसास कराने का आव्हान किया तो समाज ने भी पहली बार अपनी मुछ का सवाल समझ कर भारी संख्या मे दुर दुर से समाज जनों की रेली निकल कर नीमच पधारे राजनीतिक पार्टिया को भी आज अहसास करा दिया कि धनगर गायरी समाज के लोग भी जिले मे वजूद रखते हैं अपनी ईस ताकत को अब कम नहीं पड़ने देना है अब हमारे पास राजनैतिक प्लेट फार्म तैयार हो गया है तों समाज जनों को फिर से याद दिलाने की ज़रुरत नहीं पढ़े यह सोचअपने दिमाक में रखते हुए आगे जो भी चुनाव हो उसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी हमारी समाज के लोग विभिन्न राजनीतिक पार्टिया में है हमे कोई तकलीफ़ नहीं होना चाहिए हमें हमारी समाज के व्यक्ति को विधानसभा सीट हों या अन्य पदों के लिए टिकिट चाहिए अगर कोई राजनीतिक पार्टी हमारी समाज को टिकट देने से अनदेखी करे तो फिर समाज को एकजुट होकर इसका मुकाबला करने के लिए तैयार होना पड़ेगा जो भी भाई विधानसभा चुनाव मैदान में खड़े होने के लिए इच्छुक हों वो चाहे किसी भी पार्टी से टिकट की मांग करता है तो अभी से तैयारी में लग जाए आज अपनी समाज की एकता को आगे बड़े बड़े किंग राजनैताओ को हार का सामना करना पड़ा एक बार पुनः आप सभी समाज जनों को बहुत बहुत धन्यवाद और समाज का नाम रोशन करने वाले हमारे भाई मदनलाल जी धनगर एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाईं धनगर को बहुत बहुत बधाई अगर इस समाचार में कुछ कमी हो तो क्षमा करें -------आपका एक छोटा सा कार्य कर्ता ख्यालीराम चौहान पालसोड़ा हाल मुकाम नीमच जिला नीमच मध्यप्रदेश 9425107211,9340431963
0 Comments
Post a Comment