Dgt News||देवनारायण मंदिर के पुजारी महेश धनगर ने बताया....
नारायणगढ़|| नगर के गांधी चौराहे पर स्थित भगवान देवनारायण मंदिर के पुजारी महेश धनगर ने बताया कि दिनांक 25/9 /2022 रविवार अमावस्या को रात्रि 12 बजे घट स्थापना एवं नव दिवसीय नवरात्रि के लिए अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी नवरात्रि में प्रति दिवस रात्रि 8बजे 9 दिन तक भगवान श्री देवनारायण व अखंड ज्योत की आरती की जाएगी नवरात्रि पर्व के अंतर्गत अष्टमी के दिन यज्ञ किया जावेगा एवं दशहरा के दिन बाड़ी विसर्जन निशान यात्रा के साथ प्रातः 9 बजे एवं प्रसादी वितरण दोपहर में रखी गई है वर्ष भर में जिन पुरुष महिलाओं को सर्प बिच्छू या किसी भी प्रकार के जहरीले जानवर के दंश से निर्मिति हुई इस प्रकार के वक्त यात्रियों की तातीवाडी दशहरे की रात्रि में की जावेगी बाहर से पधारे भोपाजनों की व्यवस्था एवं स्वागत सत्कार देवनारायण मंदिर के समस्त सदस्य गण द्वारा किया जावेगा।
0 Comments
Post a Comment