Dgt News||किशोर धनगर ने ठाना गायों को लंपि वायरस से मुक्त करवाना...
मनासा||पशुओं में बढ़ रही लंपी वायरस से बचाव पशुपालक दिन-रात नित नए जतन करने के साथ ही सावधानियां बरतते रहने के बावजूद लंपी वायरस की बीमारी पशुओं में बढ़ती जा रही है एक ओर जहां शासन-प्रशासन वायरस को लेकर लगातार सजग रहते हुए मामले की मानिटरिंग कर रहा है वहीं दूसरी ओर गोसेवक जालीनेर निवासी किशोर धनगर लंपी वायरस बीमारी के लिए सूरत एवं अहमदाबाद से दवाई लाकर पशुपालकों को निशुल्क वितरित कर रहे हैं किशोर धनगर ने बताया कि वायरस से पीड़ित गायों के उपचार होम्योपैथी दवाई कारगर सिद्ध हो रही है मनासा कुकड़ेश्वर रामपुरा नीमच सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 200 से अधिक पशुपालक वायरस से पीड़ित गायों को दे चुके हैं इससे गायों को बेहतर लाभ मिल रहा है।
0 Comments
Post a Comment