जानकारी अर्जुन धनगर उगरान ने देते हुए कहा कि
*देश में जब भी किसी बेटी के साथ कोई अत्याचार होता है तो पुरा देश उस बेटी के अत्याचारी के फांसी की मांग करते हैं*।
लेकिन आज के इस शोशल मिडिया के युग में लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अनपढ़ और इज्जतदार लोगों को विडियो काल पर अश्लील वीडियो दिखाकर विडियो स्किन रिकार्ड कर शोशल मिडिया पर शेयर करने की धमकी देकर हजारों लाखों रुपए ऐंठ लेते हैं।
कुछ लोग बदनामी के डर से पुलिस को सूचना नहीं देते हैं । ओर आत्महत्या जैसे कदम उठाते हैं । इसलिए ऐसे गुर्गों का होंसला बड रहा है।
*युवा समाजसेवी अर्जुन धनगर उगरान* बताते हैं कि जब मुझे लगा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में अनपढ़ व इज्जतदार लोग इनका शिकार हो रहे हैं तो आवाज उठाना चाहिए।
साथियों हमारे मोबाइल नंबर अनजान व्यक्ति को नहीं देवे ओर अगर कोई महिला आपसे विडियो काल कर अश्लील वीडियो दिखाती है तो तुरंत काल काट देना ।।
ओर अगर वह महिला आपसे विडियो शेयर करने के धमकी देकर रुपए की मांग करती है तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना देवे पुलिस हर दम आपके साथ है। अर्जुन धनगर उगरान ने आगे बताया कि कुछ दिनों पहले हमारे क्षेत्र में एक व्यक्ति को मेसेज किया गया था। *तो मुझे सुचना मिली तो मेने उस मोबाइल नंबर सहित एक ट्वीट किया जिसमें हमारे नीमच व मन्दसोर जिले के एसपी महोदय ओर प्रदेश के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी को टेंग किया था* ।
हमे सावधान रहना होगा नहीं तो ब्लेकमैल कर लाखों रुपए ऐंठ लिए जायेंगे।
*देश व प्रदेश में सभी सामाजिक संगठनों को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए*।
कि *जिस जाति धर्म के नाम से फर्जी आईडी चल रही है। उनकी शिकायत कर उस आइडी को बंद कर कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि गरीब मजदूर किसान परिवार इन ठगों से बच सके* ।
शोशल मिडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती नहीं करें ।
पुलिस प्रशासन लगातार शोशल मिडिया पर नजर रख रहा है । कुछ जिम्मेदारी हमारी बनती है कि पुलिस को सूचना दे।।
0 Comments
Post a Comment