*बैठक हेतु सूचना* नीमच मन्दसौर ओर समस्त मध्यप्रदेश और देश के धनगर गायरी समाजजन को सूचित किया जाता है की भादवा माता में मंदिर मास्टर प्लान बनने जा रहा है जिसके अंतर्गत आने वाली समाज की पुरानी धर्मशाला भी उस प्लान का हिस्सा है पिछले 10 वर्षों से लंबित मामले में कुछ सालों पहले पूर्व कलेक्टर साहब प्रशासन ने उस जगह के बदले जगह देने से मना कर चुके थे लेकिन वर्तमान में जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा बाई मदनलाल जी धनगर ने कलेक्टर साहब के सामने इस बात को बार बार रखा और कलेक्टर साहब ने SDM मेडम तहसीलदार साहब ओर मास्टर प्लान के अधिकारी डॉ राजेश जी पाटीदार और पटवारी साहब को धनगर समाज के प्रतिनिधि मंडल से मिलकर इस पर चर्चा करने के आदेश दिए चर्चा के लिए समाज के वरिष्ठ जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मदनलाल जी धनगर हनुमंतिया ,जिला धनगर गायरी समाज अध्यक्ष बंशीलाल जी ढाबा ,जगदीश जी धनगर खजुरी ,भेरूलाल जी तलाऊ ,गोविंद जी पालसोड़ा ,वीरम जी मन्दसौर सभी समाजन से चर्चा कर जमीन के बदले जमीन को राजी हुवे इस पर आप सभी समाज जनों को निर्णय लेना है ओर 8 अक्टूबर 2022 को फिर से प्रशासन के समाने लास्ट मीटिंग है इस पर महत्वपूर्ण मीटिंग 6 अक्टूबर 2022 सुबह 11 बजे नीलकंठ महादेव बोरखेड़ी में रखी गई आप सभी समाजजन अधिक से अधिक संख्या में पधारे 🙏🏻निवेदक *जिला धनगर गायरी समाज
अध्यक्ष बंशीलाल धनगर ढाबा*
0 Comments
Post a Comment