धनगर गायरी समाज ने किया प्रदर्शन व दिया ज्ञापन....
मंदसौर | धनगर गायरी समाज द्वारा आज गांधी चौराहा पर पर्दशन किया । जिले से कई जगहों से लोग गांधी चौराहा पहुंचे और नारेबाजी भी की ।इन्होंने करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर समाज को लेकर अभ्रद्र टिप्पणी को आरोप लगाया समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि अभद्र टिप्पणी को लेकर करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को माफी मांगना होगी ।अगर माफी नहीं मांगी जाती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।इसके बाद सीएसपी को समाज के लोगो ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सोपा।
0 Comments
Post a Comment