नीमच || आज कलेक्टर कार्यालय नीमच में धनगर गायरी समाज के द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया ।समाज जनों द्वारा मांग की गई राष्टीय राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना द्वारा दिनांक 8 जनवरी 2023 को भोपाल सभा से गायरी समाज को अपमानित करने के संदर्भ में भोपाल में आयोजित सर्व समाज की सभा में खुले मंच से महिपाल सिंह मकराना राजस्थान करनी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गायरी समाज के लोगो को अपमानित करने के उद्देश्य से तथा नीचा दिखाने की मंशा से तथा देश में जाति वेमनस्यता फैलाकर हिंसा भड़काने की नियत से सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है जिससे पूरे देश के गायरी समाज के लोगो में भारी रोष है । साथ ही महिपाल सिंह मकराना राजस्थान करनी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष होकर जिम्मेदार पद पर आसीन है जो यह जानते हुए की मेरे वक्तव्य से किसी की भावना को आहत होगी  गायरी समाज को गाय, भेड़,बकरी चराने वाले जाति के महान पुरुष हो सकते है इस प्रकार से गायरी समाज को नीचा दिखाकर जातिगत अपमानित कर वेमनस्यता फैलाकर देश में अराजकता फैलाने की मंशा से गलत बयान लाखो लोगो की सभा मंच पर दिया गया जिसको लेकर धनगर गायरी द्वारा मध्यप्रदेश सरकार को ज्ञापन कलेक्टर द्वारा दिया गया।गायरी समाज को अपमानित किया है इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावे गायरी समाज के इतिहास से छेड़छाड़ नही की जाए ।अन्यथा पूरे देश के धनगर गायरी समाज के लोग उग्र आंदोलन करेंगे ,जिसकी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।