रामपुरा (महावीर चौधरी) -:: रामपुरा तहसील मुख्यालय में आज शुक्रवार को धनगर गायरी समाज रामपुरा द्वारा आज भगवान देवनारायण जी के जन्मोत्सव पर भव्य जुलूस निकाला गया। जो प्रातः 11:30 नगर के स्थानीय रामद्वारा टॉकीज परिसर के पास देवनारायण मंदिर से भव्य चल समारोह समाज जनों द्वारा निकाला गया। जो चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुई नाका नंबर दो देवनारायण मंदिर पहुंचा। इस भव्य चल समारोह का नगर में जगह जगह राजनीतिक पार्टियों सहित सामाजिक संगठन, नगर परिषद, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा स्वागत किया गया। वही इस अवसर पर समाज जनों द्वारा नाका नंबर 2 पर स्थापित देवी अहिल्या की मूर्ति का अनावरण भी किया गया । जिसमें क्षेत्रीय विधायक श्री अनिरुद्ध (माधव) मारू जनपद अध्यक्ष नीमच प्रतिनिधि मदनलाल धनगर,महासभा जिला अध्यक्ष बंशीलाल धनगर, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष पार्षद रामचंद्र धनगर नीमच,सुरेश धनगर बामनी,घनश्याम जी धनगर,गिरधारीलाल धनगर,भेरूलाल धनगर,युवा जिला अध्यक्ष नीमच किशोर धनगर,भेरूलाल धनगर,सुरेश धनगर,दशरथ धनगर,रमेश धनगर,रामनरायण धनगर, जेतराम धनगर ,कमलेश धनगर,जगदीश धनगर खजूरी,प्रेमचंद धनगर,विनोद धनगर,युवा तहसील अध्यक्ष शिवम धनगर, सहित वरिष्ठ समाजजन उपस्थित रहे। अंत में समाज जनों का स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
0 Comments
Post a Comment