धनगर गायरी समाज का जिलास्तरीय नीमच देवनारायण जन्मोत्सव मनेगा,जिसमे हजारों की संख्या में समाजजन शामिल होंगे,भगवान देवनारायण की निकलेगी शोभायात्रा पढ़े पूरी खबर..
नीमच धनगर गायरी समाज द्वारा हर साल की तरह इस साल भर धनगर गायरी समाज द्वारा भगवान श्री देवनारायण का 1111 वा जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।इसके साथ ही विशाल शोभायात्रा रविवार 05 फरवरी को शहर के प्रमुख मार्गो से होते ही पुन:नीमच सिटी में समापन होगा कार्यक्रम का आगाज नीमच सिटी देवनारायण मंदिर कोर्ट मोहल्ला से होगा। जहा भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया जाएगा।भव्य शोभायात्रा सुबह 09 बजे से शुरु होगी।जिसका समापन आमसभा के बाद दोपहर 3 बजे किया जाएगा।उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष किशोर धनगर द्वारा दी गई...
0 Comments
Post a Comment