*होली मिलन समारोह संपन्न*
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻💐💐💐
*नीमच अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज का जिलास्तरीय होली मिलन *समारोह आज मनासा संपन हुवा कार्यकर्म का शुभारम लोक माता देवी अहिल्या बाई होलकर का पूजन अर्चन करके प्रारंभ किया गया कार्यकर्म में सभी *वरिष्ठ जनों और जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया और सभी को होली के इस अवसर पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह का आगाज किया सभी ने एक दूसरे को होली के इस त्यौहार की बधाई दी और होली के इस त्यौहार के माध्यम समाज में कैसे आपसी भाई चारा स्थापित कर सकते ये संदेश हमारे वरिष्ठ जनों ने युवा पीढ़ी को दिया साथ ही *सभी की गरिमा मय उपस्थिति में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए*
*जिला और ब्लॉक कार्यकारणी का विस्तार 15 तारीख तक वरिष्ठ और युवा अधक्ष्य शोसियल मीडिया के माध्यम से घोषित करेगे साथ ही समाज के युवाओं को स्वरोजगार और शिक्षा से जोड़ने के लिए युवा युवा जोड़ो अभियान चलाया जाएगा युवा जोड़ो अभियान पूरा कर एक एक जिला स्तरीय रोजगार शिविर का आयोजन नीमच में जून महा में आयोजित किया जाएगा साथ ही 31 मई 2023 को लोक माता देवी अहिल्या बाई होल्कर की जयंती मानने के संबंध अप्रैल माह में एक मीटिंग जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी इस में आयोजन का अंतिम निर्णय लिया जाएगा इस प्रकार सभी विषयों को सभी समाज जन की सर्व सम्मति से मूर्त रूप दिया गया और इस आयोजन से आपसी भाई चारे का संदेश सर्व समाज को दिया गया*
0 Comments
Post a Comment