सावलियाजी//अमरा भगत जी की तपस्या स्थली अनगड बावजी तीर्थ स्थल पर सूरजकुंड आश्रम के संत अवधेशानंद महाराज के प्रस्तावित चातुर्मास आयोजन को लेकर सर्व समाज की बैठक में भाग लेने आए संतों का पावन स्थली पर सनातन धर्मावलंबियों ने उनके आगवानी की इससे पूर्व आयोजित बैठक में भव्य सनातन चातुर्मास आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें रतन लाल गाडरी को अध्यक्ष नियुक्त किया है। जानकारी के अनुसार अनगड बावजी तीर्थ स्थल पर आगामी जुलाई माह से तीन माह के लिए आयोजित होने वाले सनातन वर्षावास की व्यवस्थाओं को लेकर अवधेशानंद जी महाराज सहित संतों का इस पावन तीर्थ स्थली पर शनिवार शाम 6:00 बजे पहुंचने पर चित्तौड़गढ़ सहित विभिन्न जिलों से आए धर्मावलंबियों ने उनकी जयकारों व पुष्प वर्षा की  तथा चरण छू कर उनका स्वागत व आगवानी की। संतो ने इस अवसर पर अनगढ़ बावजी के दर्शन किए तथा यहां उपस्थित धर्म प्रेमियों से चातुर्मास आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा की। बाद में अवधेशानंद महाराज सहित संतो ने यहां चातुर्मास के लिए अस्थाई तौर पर बसने वाले धर्म नगरी का मौका निरीक्षण भी किया। इससे पूर्व शनिवार को सर्व समाज सनातन धर्मावलंबियों की बैठक आयोजित हुई इस बैठक का शुभारंभ भगवान सांवरिया सेठ एवं अमरा भगत अनगड देव का स्मरण कर बैठक प्रारंभ की गई जिसमें सर्वप्रथम  सभी अतिथियों ने अपना अपना परिचय दिया तत्पश्चात पूर्व जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी के संचालन में वक्ताओं के द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए एवं चातुर्मास समिति का नामकरण सर्वसमाज सनातन चातुर्मास सेवा समिति नाम दिया गया। सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए रतन लाल गाडरी को  अध्यक्ष बनाया गया, सचिव पद के लिए भूपालसागर प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप लड्ढा तथा कार्यालय प्रमुख पद पर घनश्याम लाल महुडिया को नियुक्त किया गया। इसके साथ ही 15 सदस्यीय कार्यकारणी का गठन किया गया इसमें जिला परिषद सदस्य कैलाश चंद्र जाट, सरपंच शंभू लाल सुथार, विजय सिंह चौहान, नारायण लाल जाट, कोमल रुंगलेचा, औंकार लोहार, महेश जोशी, ममतेश शर्मा, मावली पूर्व विधायक दली चंद डांगी, देशराज गुर्जर, सुरेश आचार्य, अजय पाल सोनी, दिनेश शर्मा, अशोक कुमार व हीरालाल रायका, बानसेन सरपंच कन्हैयालाल वैष्णव, भगवान लाल तिवारी के अलावा अन्य सदस्यों को सम्मिलित किया गया। इसके साथ ही व्यवस्थाओं के लिए 15 अन्य समितियों का गठन किया गया  इसमें एक या दो सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई इससे पूर्व बैठक को रतन लाल गाडरी, हेमेंद्र सिंह,शम्भु लाल,कैलाश जाट ,कन्हैया लाल वैष्णव, प्रदीप लढ्ढा,अनिल चण्डालिया,विजय सिंह, पवन आचार्य, सुरेश चंद्र आचार्य, महेश जोशी,दलीचन्दजी पूर्व विधायक, छोगा लाल गाडरी,अशोक बोहरा,लालाराम शर्मा, देशराज,संजय मंडोवरा, निरंजन शर्मा, कालू लाल गाडरी आदि ने अपने विचार व्यक्त कर सुझाव प्रदान किए गए। 
अस्थाई धर्म नगरी..
अनगड बावजी तीर्थ स्थल कि उत्तरी दिशा में खाली मैदान में धर्म नगरी चातुर्मास के लिए बसेगी इसमें 60 कुटिया 10 हजार लोगों के लिए प्रवचन पांडाल भोजनशाला यज्ञशाला पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा। इस अस्थाई धर्म नगरी के निर्माण में घास फूस के अलावा प्लाई का उपयोग किया जाएगा। बरसात के बचाव के लिए भी व्यवस्था की जाएगी।