*विमुक्त घुमंतु अर्धघुमंतु जनजाति महासंघ का सम्मेलन सीएम हाउस भोपाल में संपन्न*
विमुक्त घुमक्कड़ अर्धघुमक्कड़ जनजाति के उत्थान के लिए आज भोपाल में सीएम हाउस पर प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानसिंह जी बघेल दतिया,, प्रदेश समन्वयक मदन जी धनगर (जनपद अध्यक्ष नीमच) के नेतृत्व में सभा का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान,, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी,, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने घुमक्कड़ समुदाय उत्थान के लिए  265 करोड़ कि राशी स्वीकृत करी है।
23 मई 2023 को अहिल्या बाई होलकर की जन्मतिथि प्रदेशस्तर पर मनाई जाएगी इसके बारे में योजना बनाई गई।
सम्मेलन में उज्जैन संभाग अध्यक्ष राम जी धनगर आंतरी माता,, मंदसौर जिला अध्यक्ष पुखराज चौहान उपस्थित रहे।