"विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु जनजाति महासंघ म प्र"का महा अधिवेशन वैकुंठ धाम धर्मशाला उज्जैन में सम्माननीय शेफर्ड नंदकिशोर जी धनगर गुरुजी एवं संगठन प्रदेश अध्यक्ष सम्माननीय ज्ञान सिंह जी बघेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं मण्डल पदाधिकारियों से एक -एक से संगठन के संदर्भ में चर्चा की गई जिसमें निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए
1.विमुक्त, घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जाति प्रमाण गांव, मुहल्ले,वार्ड के प्रत्येक घर में हर व्यक्ति का जाति प्रमाण बनवा कर केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी सभी प्रकार की योजनाओं को समाज के सभी लाभार्थियों को जानकारी देना व उन्हें उसका लाभ दिलवाना।
2.सरकार की सभी योजनाओं को जैसे "लाडली बहिना योजना" में शासन की मंशानुरूप मदद करना।
3.संगठन एक साल तक की कार्य योजना तैयार करना
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जी एस धनगर जी, प्रधान संगठन मंत्री मधुसूदन धनगर जी, प्रधान महासचिव राजू सिंह बघेल जी, बैकुंठ धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल जी चौधरी जी, गोपाल जी पाल, मदनलाल जी धनगर, राम कृष्ण जी बघेल, प्रदेश उपाध्यक्ष ज़ोरावर चौधरी जी, बब्ली चौधरी जी, प्रदेश प्रवक्ता, मूलचंद जी चौधरी, जिला अध्यक्ष शहर इंदर सिंह जी चौधरी, जिला अध्यक्ष ग्रामीण संदीप जी चौधरी, जिला प्रभारी ग्रामीण प्रेम जी चौधरी, जिला प्रभारी शहर लक्ष्मीनारायण जी चौधरी, एकता कटारिया जी, सुनीता धनगर जी, रीना पाल जी, वेजतीमाला जी, किरण जी पाल, रेखा जी पाल शासकीय घुमक्कड़ समिति के सदस्य के स बगोरिया धनगर जी, रामदयाल जी धनगर,बंशीलाल जी धनगर,जगदीश जी धनगर, कमल जी पाल दिनेश जी चौधरी नेपाल जी बापू जी हनवाल, मनीष जी, एस टी जी पाल, आर बी सिंह जी बघेल, दीपक जी पाल एवं प्रदेशभर से सैंकड़ों की दादात में सामाजिक पदाधिकरी उपस्थित रहे
0 Comments
Post a Comment