*सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर श्री सूरजसिंह बोडाना का साल श्रीफल से सम्मान किया*
देपालपुर : वन विभाग से सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर श्री सूरजसिंह बोडाना द्वारा जीवन उमंग बालिका छात्रावास बिचोली मर्दाना की बालिकाओं के शैक्षणिक विकास एवं भोजन के लिए राशि प्रदान की। इस अवसर पर सेवा भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री श्री रूप सिंह नागर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संचालक श्री प्रेमसिंह यादव, श्री सोहनलाल परमार, श्री दिलीप यादव श्री राजेंद्र पटेल, श्री शर्मा जी, पूजा दीदी नागर एवं समस्त बालिकाएं उपस्थित थी। इस अवसर पर श्री सूरजसिंह बोडाना सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर का शॉल श्रीफल एवं केसरिया दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया गया। श्री रूप सिंह नागर ने अपने उद्बोधन में श्री बोडाना के सेवाकाल की प्रशंसा की।