धनगर गायरी समाज प्रतापगढ़ के युवा जिलाध्यक्ष हेतु चुनाव संपन्न धर्मेंद्र ,गायरी रहे विजेता...
अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज प्रतापगढ़ के युवा जिला अध्यक्ष हेतु चुनाव श्री रोकडिया हनुमान जी प्रांगण में संपन्न हुए चुनाव समाज के वरिष्ठ जिला अध्यक्ष समरथ गायरी की उपस्थिति में संपन्न हुए जिसमें धर्मेंद्र गायरी खेरोट विजय रहे चुनाव प्रभारी एडवोकेट ईश्वर गायरी राजोरा और सह प्रभारी उदयलाल बगवास ने पहले सर्वसम्मति करवाने की कोशिश की लेकिन तीन प्रत्याशी होने से एक पर सहमति नहीं बनने से चुनाव संपन्न करवाने पड़े जिसमें समाज के 3 युवाओं ने दावेदारी की थी जिसमें कुल 157 वैद्य वोट डाले गए उनमें धर्मेंद्र गायरी खेरोट को 141 मत मिले प्रतिद्वंदी सुखलाल गायरी मोहेड़ा को 2 मत मिले जबकि 14 मत नोटा पर पड़े एक प्रत्याशी मुकेश गायरी पानमोड़ी ने अपना नामांकन वापस ले लिया इस प्रकार धर्मेंद्र गायरी जय श्री श्याम भोजनालय प्रतापगढ़ खेरोट 139 मतों से विजय हुए।