*पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर श्री चौधरी का सम्मान किया*
सब इंस्पेक्टर श्री रामचंद्र चौधरी के सेवानिवृत्त होने पर पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा देपालपुर के अध्यक्ष सूरज सिंह बोड़ाना, चौधरी समाज के वरिष्ठ व्यक्ति बनेसिंह जी मांगलिया, कैलाश जी बेटमा, बद्रीलाल जी ठेकेदार कंपेल, विक्रम सिंह जी पहलवान देपालपुर, जसवंत जी चौधरी, रामरतन सिंह जी चौहान ने शाल, श्रीफल से श्री रामचंद्र चौधरी का सम्मान किया एवं उनके पुलिस विभाग में 40 वर्ष की सेवा की तारीफ करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, वही विभाग के अनेक अधिकारी व कर्मचारियों ने श्री चौधरी के कार्य की प्रशंसा की। श्री चौधरी ने पुलिस विभाग में रहते हुए ईमानदारी व लगन से कार्य किया।