*विमुक्त घुमंतु अर्धघुमंतू जनजाति महासंघ मध्यप्रदेश जिला मंदसौर*
के द्वारा मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान का नगर पिपलिया मंडी में आगमन पर अभिनंदन किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने घुमंतु संगठन के मंच पर आकर अहिल्यादेवी होलकर रूपी नन्ही बिटिया निधि पिता रामप्रसाद जी धनगर गांव आंत्री माता का सम्मान किया।
सभी धनगर समाज बंधुओ द्वारा सीएम साहब को शिवलिंग प्रतिमा भेंट की गई।
देवी अहिल्याबाई होलकर बोर्ड एवम् धनगर गायरी समाज कल्याण बोर्ड बनाए जाने पर सभी समाज बंधुओ ने आभार व्यक्त किया। 
कार्यक्रम में मल्हारगढ़ जनपद उपाध्यक्ष फकीरचंद जी गांव अरनिया जटिया, धनगर समाज जिला अध्यक्ष रामदयाल जी गायरीखेड़ा, विमुक्त घुमंतु अर्धघुमंतू जनजाति महासंघ मध्यप्रदेश जिला अध्यक्ष पुखराज जी चौहान गांव अड़मलिया, जिला प्रभारी भेरूलाल जी दवातखेड़ी, मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष जगदीश जी सरवानिया, समाजसेवी बापुलाल जी छोटी आंत्री, शिवनारायण जी छायन, देवीलाल जी देवरी, देवीलाल जी छायन, उदयराम जी लुनाहेड़ा, कचरूलाल जी नापाखेड़ा, प्रकाश जी अड़मलिया, अनिल जी, प्रीतम जी, नागेश जी अरनिया जटिया, जगदीश जी, मोहित, आदि समाजजन उपस्थित रहे।