जयपुर||आज पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर राष्ट्र आजादी के महान क्रांतिकारी बिजोलिया किसान आंदोलन के प्रणेता राजस्थान केसरी श्री विजय सिंह 'पथिक’ के  143 वी जयंती के अवसर पर माननीय श्री मदन जी दिलावर केबिनेट मंत्री स्कूल शिक्षा और पंचायती राज विभाग  राजस्थान सरकार, श्री जवाहर सिंह बेढ़म राज्य मंत्री गृह और गोपालन विभाग राजस्थान सरकार और श्री उदय लाल जी भड़ाना विधायक मांडल श्री महावीर जी पोसवाल के द्वारा देशभर में युवा जनजागृति समाज कल्याण के क्षेत्र में दिए गए विशेष योगदान पर ’राष्ट्रीय पथिक सम्मान 2024’  से राष्ट्रीय अध्यक्ष गायरी समाज घनश्याम जी गायरी को सम्मानित होने का गौरव मिला।