मनासा!! सोमवार की सुबह पोखरदा निवासी गर्भवती महिला रीना पति कमल भील को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी जिसकी सूचना परिवार जनों ने मनासा 1080एंबुलेंस पर की किंतु अस्पताल में एंबुलेंस किसी और कार्य से जिला अस्पताल गई हुई थी तो प्राइवेट एंबुलेंस मौके पर पहुंची वहीं 11:20 के करीब मनासा आते समय रास्ते में ही महिला को अधिक पीड़ा होने लगी तभी एंबुलेंस चालक निर्मल धनगर द्वारा रास्ते में ही रोक कर महिला की डिलीवरी की गई एवं महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया जिसके बाद महिला और शिशु को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं ।