*निकिता चोधरी ने 10 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।*


लाडली बेटी निकिता पिता अनोखीलाल चौधरी  ने कक्षा 10वीं मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल  द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में आशा अनुरूप 93.00/प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार एवं गायरी चौधरी समाज को गौरान्वित किया है।आशातीत सफलता मिलने पर खुशी की लहर है। कु. निकिता ने गायरी समाज को गौरान्वित किया है।  निकिता के पिता सरकारी शिक्षक है व गायरी महासभा के प्रदेश महासचिव है एवं माता एक कुशल गृहणी है। इस शानदार उपलब्धि पर मैं निकिता के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं, साथ ही चौधरी समाज मैं शिक्षा के प्रति युवाओं के लिए जागरूक प्रेरणादायक एवं मार्गदर्शक बने इसके लिए बहुत-बहुत बधाई.....