नीमच धनगर गायरी समाज की बैठक रविवार को तारीख 13 नवंबर को एक बजे स्थान पाटीदार धर्मशाला में आयोजित की जाएगी अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज के महासभा जिला अध्यक्ष बंशीलाल जी ढाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनिल धनगर जबलपुर जनपद अध्यक्ष मदनलाल जी समाज के वरिष्ठ रामेश्वर जी सुरेश जी बामणी युवा जिला अध्यक्ष रामचंद्र जी धनगर नीमच धनगर गायरी समाज के मध्य प्रदेश सचिव रमेश धनगर डसानी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे बैठक का मुख्य उद्देश्य भादवा माता में धनगर गायरी समाज की धर्मशाला की निर्माण समिति चयनित करना एवं मुख्य अतिथि द्वारा धनगर गायरी समाज पत्रिका का विमोचन करना धनगर गायरी समाज के जिले के सभी पदाधिकारी विशेष रुप से उपस्थित होना बाबद किया है उक्त जानकारी प्रदेश सचिव रमेश धनगर डसानी और दशरथ धनगर पावटी द्वारा संयुक्त रूप से दी गई
0 Comments
Post a Comment